Hindi, asked by sickboy7051, 1 year ago

Ek mitra durgatna mein ghayal hone par kushal mangal puchte hue uske sath hone wala samvad lekhan

Answers

Answered by Priatouri
13

एक मित्र के दुर्घटना में घायल होने पर कुशल मंगल पूछते हुए संवाद

Explanation:

श्याम: भाई राम मैंने सुना कुछ दिन पहले तुम्हारा एक पैर टूट गया था  

राम: हाँ भाई ।

श्याम: अब कैसा है?

राम: अभी फिलहाल ठीक है लेकिन डॉक्टर ने ज्यादा चलने से मना किया है।  

श्याम: भाई तुम जल्दी ठीक होने के लिए गर्म सूप वगरह पिओ ताकि तुम्हारे पैर की हड्डी मजबूत हो ।

राम: हाँ भाई मैं भी यही कर रहा हूँ ।

श्याम: बाकी तुम रोजाना पैर की मालिश करो ।

राम: चलो फिर मिलते हैं अपना ध्यान रखना  ।

श्याम: धन्यवाद भाई ।

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

Similar questions