Hindi, asked by nirajgupta010608, 1 year ago

Ek sanik ki aathmkatha​

Answers

Answered by dhavalbhadeshiya0
1

Answer:

सैनिक। इसे हम एक व्यक्तिगत तौर पे भगवान भी बोल सकते हैं, एक सामान्य व्यक्ति जो अपने में एक ऐसी भावना जगाता है कि अपनी सारी ज़िंदगी अपने वतन के नाम कर जाए। अपने देश के लोगो को आने वाले खतरे से बचाए,और अपने देश की प्रतिष्ठा बचाए।

पर अपने देश के बड़े नेताओं को सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिए इनका प्रयोग करना ही आता है।अपने व्यक्तिगत प्रयोग के लिए इनकी आबरू को लज्जीत करना एक सामान्य बात हो गई है।

जो सैनिक अपनी जान तक देने के लिए एक बार भी नहीं सोचता उसपे अपनी राजनीति क्यों करनी ये भी एक प्रश्न है। फॉर्स के आला अधिकारियों को एक सैनिक एक बंदूक का पार्ट लगता है ख़राब हुए तो निकाल दो। पर कभी सैनिक इस बात को अपने पर नहीं लगता। खाना खाते समय हमारे किसान और रात को सोने के समय अपने सैनिक का धन्यवाद करना चाहिए।

Similar questions