Science, asked by PragyaTbia, 1 year ago

एक 'A- रुधिर वर्ग' वाला पुरुष एक स्त्री जिसका रुधिर वर्ग 'O' है, से विवाह करता है। उनकी पुत्री का रुधिर वर्ग - 'O' है। क्या यह सूचना पर्याप्त है यदि आपसे कहा जाए कि कौन सा विकल्प लक्षण-रुधिर वर्ग- 'A' अथवा Q' प्रभावी लक्षण हैं? अपने उत्तर का स्पष्टीकरण दीजिए।

Answers

Answered by Anonymous
8
उत्तर :

यहां रक्त समूह 'O' प्रभावी है क्योंकि F पीढ़ी में रक्त समूह 'O' प्रकट हुआ है।

माता या पिता के रक्त समूह में से किसी एक का रक्त समूह संतान में होना स्वाभाविक होता है। माता या पिता के रक्त समूह में से जिसका रक्त समूह प्रभावी होता है, वह संतान के रक्त समूह को प्रदर्शित करता है चूंकि यहां रक्त समूह 'O' प्रभावी है क्योंकि F पीढ़ी में रक्त समूह 'O' प्रकट हुआ है। रुधिर वर्ग 'O' उसी स्थिति में होता है जब रक्त में प्रतिजन 'A' और प्रतिजन 'B' मौजूद नहीं होता है।

अतः यह सूचना प्रभावी लक्षण को प्रकट करने के लिए पर्याप्त है।

_______________________________

_______________________________
Attachments:
Similar questions