Economy, asked by iloveyou7896, 11 months ago

एक आदर्श माध्य के कोई चार लक्षण बताइए।

Answers

Answered by aman16dwevdi7
11

Answer:

1-यह सूस्पष्ट परिभाषित होना चाहिए मां देखो स्पष्टता परिभाषित होना चाहिए जिससे कि उसका केवल एक ही अर्थ लगाया जा सके |

2- यह समझने में सरल तथा गणना करने में आसान होना चाहिए |

3-यह अन्य बीज गणितीय विवेचन में सहायक होना चाहिए

4-यह सभी मूल्य पर आधारित होना चाहिए

Answered by bhatiamona
0

एक आदर्श माध्य के कोई चार लक्षण बताइए।

एक आदर्श माध्य के चार लक्षण इस प्रकार हैं :

  1. एक आदर्श माध्य समझने में और गणना करने में एकदम सरल होना चाहिए। माध्य इस प्रकार हो कि उसे सरलता से समझा जा सके और उसकी गणना भी सरलता से की जा सके।
  2. एक आदर्श मार्ग को स्पष्ट रूप से परिभाषित होना चाहिए, जिससे उसका स्पष्ट और एक ही अर्थ निकल सके।
  3. एक आदर्श माध्य श्रेणी के सभी मूल्यों पर आधारित होना चाहिए। श्रेणी के सभी मूल्यों के बिना एक आदर्श माध्य सभी समंको का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता।
  4. एक आदर्श माध्य को बीजगणितीय विवेचन में सहायक होना चाहिए और उसकी ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए उसका सरलता से बीजगणितीय विवेचन किया जा सके।

#SPJ3

Similar questions