*एक आयत की चौड़ाई 20 सेमी है, और उसके एक विकर्ण की लंबाई 29 सेमी है। आयत का क्षेत्रफल (वर्ग सेमी में) ज्ञात कीजिए।*
1️⃣ 318 वर्ग सेमी
2️⃣ 420 वर्ग सेमी
3️⃣ 520 वर्ग सेमी
4️⃣ 418 वर्ग सेमी।
Answers
प्रश्न :- एक आयत की चौड़ाई 20 सेमी है, और उसके एक विकर्ण की लंबाई 29 सेमी है। आयत का क्षेत्रफल (वर्ग सेमी में) ज्ञात कीजिए ?
1) 318 वर्ग सेमी
2) 420 वर्ग सेमी
3) 520 वर्ग सेमी
4) 418 वर्ग सेमी l
उतर :-
हम जानते है कि ,
- आयत का विकर्ण = √{(लंबाई)² + (चौड़ाई)²}
दिए हुए मान रखने पर,
→ 29 = √{(लंबाई)² + (20)²}
दोनों तरफ वर्ग करने पर,
→ (29)² = (लंबाई)² + (20)²
→ 841 = (लंबाई)² + 400
→ (लंबाई)² = 841 - 400
→ (लंबाई)² = 441
→ लंबाई = 21 सेमी
अत,
→ आयत का क्षेत्रफल = लंबाई * चौड़ाई = 21 * 20 = 420 सेमी² (ऑप्शन 2)
आयत का क्षेत्रफल (वर्ग सेमी में) 420 होगा l
यह भी देखें :-
*एक वृत्त पर एक बिंदु Q से खींची गयी स्पर्श रेखा की लंबाई 24 सेमी है तथा Q की केंद्र से दूरी 25 सेमी है। वृत्त की त्रिज्...
https://brainly.in/question/25249085
यदि एक छात्र एक वृत्त को चार बराबर भागों में विभाजित करता है तो वह होगा
https://brainly.in/question/26021103
HELLO DEAR,
प्रश्न:-एक आयत की चौड़ाई 20 सेंटीमीटर है और उसके एक विकर्ण की लंबाई 29 सेंटीमीटर है। आयत का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए?
उत्तर:-दिया गया ,
आयत का चौड़ाई = 20 सेमी
और आयत का विकरण =29 सेमी
आयत का लंबाई × आयत की चौड़ाई = आयत का क्षेत्रफल।
अगर आयत का विकर्ण और आयत का चौड़ाई दिया गया है, तो हम आयत की लंबाई निम्न तरीके से निकालेंगे,
=>(आयत की लंबाई)^2 + (आयत की चौड़ाई)^2 = (आयत का विकर्ण)^2
=>(आयत का लंबाई) = √(आयत का विकर्ण)^2 - ( आयत का चौड़ाई)^2
=> (आयत का लंबाई)= √{(29)^2 - (20)^2}
=> (आयत का लंबाई)= √{841-400}
=> (आयत का लंबाई)= √{441}
=> (आयत का लंबाई)= 21 सेमी
इसलिए ,
आयत का क्षेत्रफल बराबर= आयत का लंबाई×आयत का चढ़ाई
=( 21 × 20)
= 420 सेमी ^2