Math, asked by janavidogra4036, 1 year ago

एक आयताकार बाग, जिसकी लंबाई, चौड़ाई से 4m अधिक है, का अर्धपरिमाप 36m है। बाग की विमाएँ ज्ञात कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
7

Answer:

बाग की लंबाई 20 m और बाग की चौड़ाई  16 m है।  

Step-by-step explanation:

मान लीजिए कि एक आयातकार बाग की चौड़ाई = x  m

बाग की लंबाई = (x + 4 )m

दिया है : बाग का अर्धपरिमाप = 36 m  

बाग का परिमाप = 2(लंबाई + चौड़ाई)

= 2(x + 4 + x)  

बाग का परिमाप = 2(2x + 4)

बाग का अर्धपरिमाप = 1/2 × 2(2x + 4)

बाग का अर्धपरिमाप = (2x + 4)

प्रश्न के अनुसार,  

बाग का अर्धपरिमाप = (2x + 4)

36 = (2x + 4)

36 - 4 = 2x

32 = 2x

2x = 32

x = 32/2

x = 16

एक आयातकार बाग की चौड़ाई = x = 16 m  

एक आयातकार बाग की लंबाई = x + 4 = 16 + 4 = 20 m

अतः , बाग की लंबाई 20 m और बाग की चौड़ाई  16 m है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

निम्न रैखिक समीकरणों के युग्मों में से कौन से युग्म संगत/असंगत हैं, यदि संगत हैं तो ग्राफीय विधि से हल ज्ञात कीजिए।

(i) x+y=5, 2x+2y=10

(ii) x-y=8, 3x-3y=16

(iii)2x+y-6=0, 4x-2y-4=0

(iv) 2x-2y-2=0, 4x-4y-5=0

https://brainly.in/question/12657504

अनुपातों a1//a2, b1/b2 और c1/c2 की तुलना कर ज्ञात कीजिए कि निम्न समीकरणों युग्म द्वारा निरूपित

रेखाएँ एक बिंदु पर प्रतिच्छेद करती हैं, समांतर हैं अथवा संपाती हैं :

(i) 5x-4y+8=0     (ii) 9x+3y+12=0

7x+6y-9=0      18x+ 6y+ 24=0

(iii) 6x-3y+10=0

2x-y+9=0

https://brainly.in/question/12657510

Similar questions