Economy, asked by durgeshdadsena336, 2 months ago

एक अच्छे मुद्रा पदार्थ के गुण लिखिए कोई चार​

Answers

Answered by anshveer52
5

Answer:

वहनीयता- एक अच्छे मुद्रा पदार्थ के लिए यह अत्यन्त आवश्यक है कि उसमें वहनीयता को अर्थात् उसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना आसान होना चाहिए। 4. टिकाऊपन- मुद्रा पदार्थ टिकाऊ होना चाहिए अर्थात् एक बार जिस मुद्रा का निर्गमन किया जाए उसका वर्षों तक प्रयोग किया जाना चाहिए।

Answered by bhatiamona
1

एक अच्छे मुद्रा पदार्थ के गुण लिखिए कोई चार​ :

एक अच्छे मुद्रा पदार्थ के 4 गुण इस प्रकार हैं :

टिकाऊ : एक अच्छा मुद्रा पदार्थ हमेशा स्थिर यानी टिकाऊ होना चाहिए अर्थात जिस मुद्रा का प्रयोग किया जाए वह वर्षों तक कायम रहनी चाहिए।

वहनीयता : एक अच्छे मुद्रा पदार्थ का सबसे अच्छा गुण यह है कि उसमें वहनीयता हो यानि कि उसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने में कोई परेशानी ना हो।

सरल पहचान : एक अच्छे मुद्रा मुद्रा पदार्थ के लिए उसकी पहचान आसानी से हो सके ये बेहद आवश्यक है। आमजन उसकी आसानी से पहचान कर सकें ताकि जाली मुद्रा से बचा जा सके।

सरंचना एवं स्वीकृति : एक अच्छी मुद्रा ऐसे पदार्थ की बनी होनी चाहिए जो आसानी से रखी, लायी और ले जायी सके। जिसको सब लोग आसानी स्वीकार करें।

#SPJ3

Similar questions
Math, 10 months ago