Chemistry, asked by Shivv3786, 11 months ago

एक ऐरोमैटिक यौगिक 'A' जलीय अमोनिया के साथ गरम करने पर यौगिक 'B' बनाता है जो Br_2 एवं KOH के साथ गरम करने पर अणु सूत्र C6H7N वाला यौगिक 'C' बनाता है। A, B एवं C यौगिकों की संरचना एवं इनके आइयूपीएसी नाम लिखिए।

Answers

Answered by Anonymous
0

"एक एरोमेटिक यौगिक  'A ' जलीय अमोनिया के साथ गर्म करने पर यौगिक 'B' बनाता है, जो Br₂ एवं KOH के साथ गर्म करने पर अणु सूत्र C₆H₇ N वाला यौगिक C बनाता है,A,B तथा C यौगिकों की संरचना तथा इनके IUPAC नाम निम्नलिखित हैं।

•एरोमेटिक यौगिक बेंजीन के साथ वलय करते है।B, Br तथा कि के साथ गर्म करने पर

( हॉफमेन ब्रोमेंमाइड प्रक्रिया) यौगिक C अणु सूत्र बनाता है। ब्रोमेमाइड अभिक्रिया  द्वारा केवल उच्च एमाइड , निम्न एमीन देते है।

• इसलिए B , C₆H ₅CONH₂  तथा C, C₆H₅NH₂ है।

• यद्यपि यौगिक C₆H₅CONH₂, A  से प्राप्त होता है, इसलिए A होगा C₆H₅COOH अम्ल।

अतः A बेंजोइक अम्ल, B बेंजेमाइड, C, बेंजेएमीन होगा।

"

Similar questions