Chemistry, asked by deepuseth6761, 11 months ago

प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक ऐमीनों की पहचान की विधि का वर्णन कीजिए। इन अभिक्रियाओं के रासायनिक समीकरण भी लिखिए।

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक ऐमीनों की पहचान की विधि ...

बेन्जीन सल्फोनिल क्लोराइड (C6H5SO4Cl), जिसे हिन्सबर्ग अभिकर्मक ...

Answered by Anonymous
3

प्राथमिक , द्वितीयक एवं तृतीयक एमीनों की पहचान हिंसबर्ग परीक्षण द्वारा किया जा सकता है। बेंजीन सल्फोनिल क्लोराइड ( C₆H₅SO₂Cl) को हिंसबर्ग अभिकर्मक कहते हैं।

इन अभिक्रियाओं के रासायनिक समीकरण निम्नलिखित हैं।

•प्राथमिक एमीन हिंसबर्ग अभिकर्मक से अभिक्रिया कर N -एथिलबेंजीन सल्फोनेमाइड देता है।

•(i) C₂H₅NH₂+ C₆H₅SO₂Cl → C₆H₅SO₂C₂H₅NH +

HCl ( क्षार में विलय )

द्वितीयक एमिन हिंसबर्ग अभिकरमक से प्रक्रिया कर

N,N-डायएथिलबेंजीन सल्फोनामाइड देती है। इसमें हाइड्रोजन के स्थान पर नाइट्रोजन से जुड़ी होती है।इस कारण यह अम्लीय नहीं होती एवं क्षार अविलेय होती है।

•( C₂H₅)₂NH + C₆H₅SOCl→ C₆H₅SO₂(C₂H₅)₂N + HCl

( क्षार में अविलेय)

•तृतीयक एमीन हिंसबर्ग अभिकर्मक से कोई अभिक्रिया नही करती।

(iii) ( C₂H₅)₃N + C₆H₅SO₂Cl→ कोई अभिक्रिया नही।

Similar questions