Social Sciences, asked by mozocreation2675, 10 months ago

एक ऐसा उदाहरण दीजिए जिसके आधार पर आप कह सकें कि उन्नीसवीं सदी में तकनीक के कारणक्रिकेट के साज़ो-सामान में परिवर्तन आया। साथ ही ऐसे उपकरणों में से भी कोई एक उदाहरण दीजिएजिनमें कोई बदलाव नहीं आया।

Answers

Answered by nikitasingh79
0

उत्तर :

उन्नीसवीं सदी में तकनीक के कारण क्रिकेट के साज़ो-सामान में परिवर्तन आया। इस परिवर्तन से क्रिकेट भी नहीं बच पाया । क्रिकेट के खेल में सुरक्षा उपकरण शामिल हो गए । 19वीं शताब्दी में हुई तकनीकी विकास ने जीवन के हर क्षेत्र में परिवर्तन ला दिया है।  

उदाहरण के लिए टांगों को बचाने के लिए पैड, हाथों के लिए दस्ताने , सिर को बचाने के लिए हेलमेट आदि का प्रयोग होने लगा।

इसके विपरीत क्रिकेट के बैट , बॉल, स्टम्स में कोई परिवर्तन नहीं आया । यह आज भी प्राकृतिक रूप से मिलने वाले वस्तुओं के बने हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न  

टेस्ट क्रिकेट कई मायनों में एक अनूठा खेल है। इस बारे में चर्चा कीजिए कि यह किन-किन अर्थों में  बाकी खेलों से भिन्न है। ऐतिहासिक रूप से एक ग्रामीण खेल के रूप में पैदा होने से टेस्ट क्रिकेट में  किस तरह की विलक्षणताएँ पैदा हुई हैं?  

https://brainly.in/question/9695199

भारत और वेस्ट इंडीज़ में ही क्रिकेट क्यों इतना लोकप्रिय हुआ? क्या आप बता सकते हैं कि यह खेल

दक्षिणी अमेरिका में इतना लोकप्रिय क्यों नहीं हुआ?

https://brainly.in/question/9695579

Answered by Anonymous
0

Explanation:

wएक ऐसा उदाहरण दीजिए जिसके आधार पर आप कह सकें कि उन्नीसवीं सदी में तकनीक के कारणक्रिकेट के साज़ो-सामान में परिवर्तन आया। साथ ही ऐसे उपकरणों में से भी कोई एक उदाहरण दीजिएजिनमें कोई बदलाव नहीं आया।

Similar questions