Math, asked by ankurbhal6182, 11 months ago

एक अस्पताल (hospital) के एक रोगी को प्रतिदिन 7 सेमी व्यास वाले एक बेलनाकार

Answers

Answered by nikitasingh79
2

Question is incomplete :

एक अस्पताल (hospital) के एक रोगी को प्रतिदिन 7 cm व्यास वाले एक बेलनाकार कटोरे में सूप (soup) दिया जाता है। यदि यह कटोरा सूप से 4 cm ऊँचाई तक भरा जाता है, तो इस अस्पताल में 250 रोगियों के लिए प्रतिदिन कितना सूप तैयार किया जाता है?

दिया है :  

एक बेलनाकार कटोरे  की  ऊँचाई,h = 4 cm

एक बेलनाकार कटोरे  का व्यास =  7 cm

एक बेलनाकार कटोरे  की त्रिज्या, r  =  7/2 cm

बेलनाकार कटोरे  की धारिता = बेलन का आयतन = πr²h

= 22/7 × (7/2)² × 4  

= 22/7 × 49/4 × 4

= 22 × 7  

= 154 cm³बेलनाकार कटोरे  की धारिता (आयतन) = 154 cm³

अस्पताल में 250 रोगियों के लिए प्रतिदिन सूप तैयार करने का आयतन = 154 × 250  

= 38500 cm³

= 38500/1000  

[1 cm³ = 1/1000 l]

= 38.5 लीटर

अतः, अस्पताल में 250 रोगियों के लिए प्रतिदिन 38.5 लीटर  सूप तैयार किया जाता है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।

 इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

सीसे की एक पेंसिल (lead pencil) लकड़ी के एक बेलन के अभ्यंतर में ग्रेफाइट (graphite) से बने ठोस बेलन को डाल कर बनाई गई है। पेंसिल का व्यास 7 mm है और ग्रेफाइट का व्यास 1 mm है। यदि पेंसिल की लंबाई 14 cm है, तो लकड़ी का आयतन और ग्रेफाइट का आयतन ज्ञात कीजिए।  

brainly.in/question/10400712

 ऊँचाई 1 m वाले एक बेलनाकार बर्तन की धारिता 15.4 लीटर है। इसको बनाने के लिए कितने वर्ग मीटर धातु की शीट की आवश्यकता होगी?

brainly.in/question/10398723

Similar questions