Science, asked by kapilmaurya7697, 1 year ago

एक अध्ययन से पता चला कि हलके रंग की आँखों वाले बच्चों के जनक (माता-पिता) की आँखें भी हलके रंग की होती हैं। इसके आधार पर क्या हम कह सकते हैं कि आँखों के हलके रंग का लक्षण प्रभावी है अथवा अप्रभावी? अपने उत्तर की व्याख्या कीजिए।

Answers

Answered by eshwar05
2
Thope ra uuuuuuuu bri
Answered by Anonymous
4
उत्तर : यह अप्रभावी भी हो सकता है ।
____________________________
____________________________

व्याख्या : मेंडल के प्रभाविता नियम के अनुसार, बच्चों में उनके माता पिता के गुणों का समावेश होना स्वाभाविक है। इस प्रकार, माता पिता की आंखें के हल्के रंग की होने के कारण उनके बच्चों की आंखों का रंग भी हल्का हो सकता है अतः यह प्रभावी कहा जा सकता है किंतु सभी बच्चों की आंखों का रंग हल्का होना प्रभावी नहीं कहा जा सकता, इस तरह यह अप्रभावी भी कहा जा सकता है।

-------------------------------------------------
-------------------------------------------------
Similar questions