Science, asked by shardapreeti3235, 11 months ago

विकासीय संबंध स्थापित करने में जीवाश्म का क्या महत्त्व है?

Answers

Answered by eshwar05
4
OK nice question bog
Answered by Anonymous
7
जीवाश्म :--

प्राचीन काल में पाए जाने वाले जंतुओं के अंगों के बचे हुए अवशेष, जीवाश्म कहलाते हैं।
____________________
____________________

जीवाश्मों के अध्ययन की सहायता से हमें निम्नलिखित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होती हैं :
-------------------------------------

(१) प्राचीन काल में पृथ्वी पर किस तरह के जीव जंतु मौजूद थे।

(२) प्राचीन काल में पाए जाने वाले जीव जंतु वर्तमान काल के जीव जंतुओं से किस प्रकार भिन्न हैं और किस प्रकार समान हैं।

(३) जीव-जंतुओं के कौन से समूह एक दूसरे से निकटता दर्शाते हैं एवं कौन से समूह असमानता प्रकट करते हैं।

(४) कौन से समूह दो समूहों को मिलाने में भूमिका निभाते हैं उदाहरण के लिए - आर्कियोप्टेरिक्स ( सरीसृप एवं पक्षियों के समूह को जोड़ता है) जैसे : डायनासोर ।

निम्नलिखित बिंदु जीवाश्म के अध्ययन का महत्व दर्शाते हैं।

_______________________
_______________________
Similar questions