एक बार एक किसान एक बकरी, घास का एक गट्ठर और एक शेर को लिए नदी के किनारे खड़ा था। उसे नाव से नदी पार करनी थी लेकिन नाव बहुत छोटी थी कि वह सारे सामान समेत एक बार में पार नहीं जा सकता था।
वह अगर शेर को पहले ले जाकर नदी पार छोड़ आता है तो इधर बकरी घास खा जाएगी और अगर घास को पहले नदी पार ले जाता है तो शेर बकरी को खा जाएगा ।
अंत में उसे एक समाधान सूझ गया। उसने प बकरी को साथ में लिया और नाव में बैठकर नदी के पार छोड़ आया। इसके बाद दूसरे चक्कर में उसने शेर को नदी पार छोड़ दिया लेकिन लौटते समय बकरी को फिर से साथ ले आया।इस बार वह बकरी को इसी तरफ छोड़कर घास के गट्ठर को दूसरी ओर शेर के पास छोड़ आया। इसके बाद वह फिर से नाव लेकर आया और बकरी को भी ले गया। इस प्रकार, उसने नदी पार कर ली और उसे कोई हानि भी नहीं हु
i need the moral of the story in hindi
Answers
Answered by
2
Answer:
Soch samaj kar kaam Karne se musibat se bahar aa sakthe hai
This is the moral
In English
if there is a will there is also a way
( my thought )
Answered by
0
दी गई कहानी के हमें यह सीख मिलती है कि हम यदि सूझ बूझ से काम ले तो कठिन से कठिन समस्या का समाधान हो जाता है।
- ऊपर दी गई कहानी का उचित शीर्षक होगा
" समझदार किसान "।
- इस कहानी का तात्पर्य है कि हर समय का हल होता है, यदि हम कभी किसी समस्या में फंस जाते है तो हमें सबसे पहले अपने मन को शांत करना होगा। हम हड़बड़ी में कुछ भी गलत निर्णय ले लेते है। शांत मन से सोचने पर हम किसी भी परेशानी का हल निकाल ही लेते है।
- हमें क्रोध में भी कभी कोई निर्णय नहीं करना चाहिए। क्रोध में हमारा दिमाग काम नहीं करता तथा हम आवेश में गलत निर्णय ले लेते है।
- अतः हमें हमेशा सोच समझकर शांत दिमाग से किसी भी बात का निर्णय लेना चाहिए।
#SPJ3
Similar questions