Economy, asked by yuvaganeshk1813, 11 months ago

एक बाज़ार में फर्मों की संतुलन संख्या किस प्रकार निर्धारित होती है, जब उन्हें निर्बाध प्रवेश तथा बहिर्गमन की अनुमति हो?

Answers

Answered by qainatlovelygirl41
0

Answer:

hy

Explanation:

hope it was

helpfull

Attachments:
Answered by bhatiamona
0

हल इस तरह है...

पहले एक संख्यात्मक उदाहरण से समझते हैं,

q(D) = 380 –2P जब 2P ≤ 200

यहाँ q(D) = 0 जब P > 200

q(S) = 20 + 2P py  ≥ 30

q(S) = 0 py P < 30

हमें ज्ञात कि निर्बाध प्रवेश और बहिर्गमन के साथ बाजार संतुलन उस कीमत पर होगा, जो फर्म की न्यूनतम औसत लागत के बराबर हो।

इसलिये...

P(0) = 30

इसलिये...

q(0) = 380 – 2(30) = 400 – 60 = 320

P(0) =30 पर हर एक फर्म पूरी करती है।

q(OF = 20 + 2(30) = 80

इसलिये फर्मों की संतुलन संख्या = बाजार पूर्ति/एक फर्म द्वारा पूर्ति

= 320/80 = 4

इस तरह निर्बाद प्रवेश आ बहिर्गमन के साथ संतुलन कीमत संतुलन मात्रा तथा फर्मों की संख्या क्रमशः 230, 320 इकाई और 4 होगी।

व्यष्टि अर्थशास्त्र से संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/16118084

जब बाज़ार में निर्वाध प्रवेश तथा वहिर्गमन की अनुमति है, तो फमें पूर्ण प्रतिस्पर्धी बाज़ार में कीमत के किस स्तर पर पूर्ति करती हैं? ऐसे बाज़ार में संतुलन मात्रा किस प्रकार निर्धारित होती है?

Similar questions