Social Sciences, asked by vjjh, 1 year ago

एक बुध आदमी एक बची और बकरी क साथ जा रहा था क एक आदमी ने उस से ३ सवाल पूछे
१.इस बकरी की कीमत क्या है?
२.ये बची तुम्हारी क्या लगती है?
३.तुम्हारी उम्र कितनी है?
उस बूढ़े ने एक लफ़ज़ बोला तो सरे सवालो का जवाब हो गया वो लफ्ज़ क्या था?

Answers

Answered by shishir303
3

सही उत्तर होगा...

नवासी

व्याख्या :

नवासी हिंदी भाषा में एक संख्या है, 89 को प्रदर्शित करती है।

नवासी एक रिश्ते का भी नाम है, जो बेटी की बेटी के लिये प्रयुक्त किया जाता है।

इस तरह जब आदमी बूढ़े व्यक्ति से तीन सवाल पूछे तो उसने एक ही जवाब में तीनों सवाल का उत्तर दे दिया।

बूढ़े आदमी के उत्तर ‘नवासी’ में ही तीनो सवालों का जवाब छुपा था।

इस बकरी की कीमत नवासी (89) है, यानि 89 रुपये है।

ये बच्ची उसकी नवासी लगती है, यानि ये बच्ची उसकी बेटी की बेटी है।

बूढ़े व्यक्ति की उम्र नवासी (89) साल है।

Similar questions