Hindi, asked by satishrajbhar712, 2 months ago

एक भुखे भिखारी की आत्मकथा ​

Answers

Answered by vanshikabhatt104
8

बाबूजी! एक रोटी मिल जाए । बहुत भूखा हूँ ।” दिसंबर का महीना था । कड़ाके का जाड़ा पड़ रहा था । धूप में बैठना अच्छा लगता था । मैं सूर्य की ओर पीठ कर अपने दरवाजे के पास कुरसी पर बैठा समाचार-पत्र पढ़ रहा था ।

तभी सामने की ओर से आई आवाज से मेरा ध्यान उचट गया । मैंने दरवाजे की ओर देखा-सामने एक भिखारी खड़ा था, चालीस-पैंतालीस की अवस्था, सिर पर बड़े-बड़े मैले बाल, मूँछ और दाढ़ी से भरा चेहरा, फटे-पुराने वस्त्रों में लिपटा हुआ दुबला-पतला शरीर ।

उसे देखते ही जी में आया कि उसे फटकार दूँ, पर न जाने क्यों उसके प्रति मेरा मन खिंच गया । मैंने उसे अपने पास बुलाया और पास ही बैठने का संकेत कर उससे कहा, ”तुम तो कुछ काम-धाम कर सकते हो । भीख माँगकर खाने से मेहनत की कमाई खाना कहीं अच्छा है ।”

मेरी बात सुनकर भिखारी लज्जा से सिर झुकाए थोड़ी देर तक चुपचाप बैठा रहा, कुछ सोचता रहा, फिर बोला, ”बाबूजी ! आप जिस शरीर को अपने सामने देख रहे हैं वह बेकार है । मैं आत्मसम्मानी हूँ । भीख माँगना मुझे पसंद नहीं, पर पेट की ज्वाला शांत करने के लिए भीख माँगने के अतिरिक्त और कोई चारा नहीं है । यह देखिए मेरा दाहिना हाथ । यह शरीर से लगा हुआ है पर किसी काम का नहीं ।”

मैंने उसका दाहिना हाथ देखा । वह भार बनकर उसके शरीर से लटक रहा था । मैंने उससे पूछा, ”क्या यह जन्म से ही ऐसा है ?”

मेरा प्रश्न सुनकर भिखारी की आँखों में आँसू आ गए । उसने सिसकते हुए कहा, “यह जन्म से ऐसा नहीं है और न मैं जन्मजात भिखारी हूँ । इसी हाथ ने मुझे भिखारी बनाया है आत्ज से चार साल पहले मैं अपना सारा काम इसी हाथ से करता था और अपने बाल-बच्चों का पेट भरता था; परंतु; अब… ।”

भिखारी आगे कुछ कहने जा रहा था कि मैंने बीच में ही उसे टोककर पूछा, ”क्या तुम भीख माँगकर ही अपने बाल-बच्चों का पालन-पोषण करते हो ? क्या तुम्हारी स्त्री कुछ मेहनत-मजदूरी नहीं कर सकती ?”बाल-बच्चों के संबंध में प्रश्न करते ही भिखारी फफक-फफककर रोने लगा और रुँधे कंठ से उसने कहा, ”बाबूजी ! बाल-बच्चों की चर्चा कर आपने मेरा घाव ताजा कर दिया । मैं यहाँ का नहीं, गुजरात के एक गाँव का रहनेवाला हूँ । उस गाँव में मेरा अपना घर था, थोड़ी सी खेती-बारी थी और मेरी एक युवा सुंदर पत्नी थी ।

मेरे दो बच्चे थे- एक गोद में था और दूसरा तीन-चार वर्ष का । हम दोनों मेहनत-मजदूरी करके अपने बाल-बच्चों का पालन-पोषण कर लेते थे । आज से चार वर्ष पूर्व वहाँ भूचाल आया । बहुत से लोगों के घर गिर पड़े और बहुतों की मृत्यु हो गई । मेरा घर भी गिर गया और उसी में दबकर मेरी पत्नी और दोनों बच्चे हमेशा के लिए सो गए ।

सरकारी सहायता मिलने से दौड़-धूप करनेवालों के दिन फिर लौट आए, परंतु मैं उससे वंचित रह गया । मेरा घर और खेत भी लोगों ने हड़प लिया । ऐसी स्थिति में चारों ओर से निराश होकर मैं यहाँ चला आया । कई बार आत्महत्या करने का विचार मन में आया, पर मैं उसे पाप समझकर नहीं कर सका । यहाँ (मुंबई) आने पर मैं काम की खोज में इधर-उधर घूमता रहा, पर कोई काम नहीं मिला । जो पूँजी अपने पास थी, वह भी समाप्त हो गई ।

ऐसी दयनीय स्थिति में मुझे भिखारी बनना पड़ा । दिन भर इधर-उधर घूम-फिरकर भीख माँगता था और उससे अपना पापी पेट भरकर फुटपाथ पर सो जाता था । एक दिन दोपहर का समय था । मैं सड़क किनारे से जा रहा था । अचानक पीछे से मोटर साइकिल का धक्का लगा और मैं मुँह के बल धरनी पर गिर पड़ा । मोटर साइकिल तेजी से निकल गई और मैं मूर्च्छित वहीं पड़ा रहा । कुछ देर बाद जब मुझे अपनी स्थिति का भान हुआ तब मैंने अपने आपको एक अस्पताल में पाया ।

मेरा दाहिना हाथ उखड़ गया था । डॉक्टरों ने उसे बैठाने का भरसक प्रयास किया, पर सब बेकार । अब मैं किसी काम का न रह गया । अकेला हूँ और रोते-बिलखते अपने जीवन की गाड़ी खींच रहा हूँ । आप लोगों की दया का ही मुझे भरोसा है ।”

Explanation:

this is your answer hope this help uhh ❤

Similar questions