Social Sciences, asked by ayesha3102, 1 year ago

एक बस बस-पड़ाव से 9:40 बजे सुबह कुछ यात्री को लेकर चली | बस के पहले ठहराव पर बस पर सवार यात्रियों का 1/9 उतर जाते हैं।तथा 8 यात्री बस पर सवार हो जाते हैं। पहले ठहराव से बस 12:20 बजे दोपहर में खुलती है तथा दूसरे पड़ाव पर 1/8 यात्री बस से उतर जाते हैं और 5 यात्री सवार हो जाते हैं। बस पर दूसरे पड़ाव से खुलते वक्त चालीस यात्री सवार थे, तो बतायें कि बस बस-पड़ाव से खुलते वक्त कितने यात्री को लेकर चली थी? (1) 32 (2) 36 (3) 72 (4) 64

Answers

Answered by Salmonpanna2022
3

Explanation:

प्रश्न :—

एक बस बस-पड़ाव से 9:40 बजे सुबह कुछ यात्री को लेकर चली | बस के पहले ठहराव पर बस पर सवार यात्रियों का 1/9 उतर जाते हैं।तथा 8 यात्री बस पर सवार हो जाते हैं। पहले ठहराव से बस 12:20 बजे दोपहर में खुलती है तथा दूसरे पड़ाव पर 1/8 यात्री बस से उतर जाते हैं और 5 यात्री सवार हो जाते हैं। बस पर दूसरे पड़ाव से खुलते वक्त चालीस यात्री सवार थे, तो बतायें कि बस बस-पड़ाव से खुलते वक्त कितने यात्री को लेकर चली थी?

हल :—

बस पड़ाव से खुलते वक्त बस में x व्यक्ति सवार थे।

पहले पड़ाव से खुलते वक्त बस में सवार व्यक्तियों की संख्या

 =  \mathrm{\bigg(x -  \frac{1}{x} \bigg)  + 8 } \: व्यक्ति \\

दूसरे पड़ाव से खुलते वक्त बस में सवार व्यक्तियों की संख्या

 =  \mathrm{\left[ \bigg(x -  \frac{x}{9}  \bigg) + 8\right] - \left[  \left \{   \bigg(x -  \frac{x}{9}  \bigg) + 8\right \} \times  \frac{1}{8}  \right] + 5 } \\ \\

 = \mathrm{ \left[{ \bigg(x -  \frac{x}{9} \bigg) + 8 }\right] - \left[{ \frac{x}{9} + 1 }\right] + 5 }\\  \\

 =   \mathrm{\bigg( \frac{8x}{9}  + 8 \bigg) -  \frac{x}{9}  - 1 + 5} \\  \\

 =   \mathrm{\frac{8x + 72}{9}  -  \frac{x}{9}  + 4} \\  \\

प्रश्नानुसार,

 \mathrm{ \frac{8x + 72}{9} -  \frac{x}{9} + 4  = 40 } \\  \\

⟹  \mathrm{\frac{8x + 72}{9}  -  \frac{x}{9}  = 40 - 4} \\  \\

⟹  \mathrm{\frac{8x + 72}{9}  -  \frac{x}{9}  = 36} \\  \\

⟹ \mathrm{ \frac{8x + 72 - x}{9}  = 36} \\  \\

⟹  \mathrm{\frac{7x + 72}{9}  = 36} \\  \\

⟹ \mathrm{7x + 72 = 36 \times 9} \\  \\

⟹ \mathrm{7x + 72} = 324 \\  \\

⟹ \mathrm{7x = 324 - 72} \\  \\

⟹ \mathrm{7x = 252} \\  \\

⟹ \mathrm{x =  \frac{252}{7}} \\   \\

⟹ \mathrm{x = 36} \: उत्तर । \\  \\

बस बस-पड़ाव से खुलते वक्त 36 यात्री को लेकर चली थी|

Similar questions