Math, asked by vikrampatell1998, 3 months ago

एक बस में प्रत्येक सीट पर एक व्यक्ति बैठा है बस में 100 सीटें हैं और कुल किराया भी 100 रुपये हीहै जिसमें बच्चे महिलाएं व पुरुष है महिला का 1 रुपया बच्चे का 5 पैसे, पुरुष का 5 रुपये किराया है तो बस कितने कोन कोन से लोग बैठे है।

Answers

Answered by abhi178
2

दिया गया है : एक बस में प्रत्येक सीट पर एक व्यक्ति बैठा है बस में 100 सीटें हैं और कुल किराया भी 100 रुपये हीहै जिसमें बच्चे महिलाएं व पुरुष है महिला का 1 रुपया बच्चे का 5 पैसे, पुरुष का 5 रुपये किराया है ।

ज्ञात करना है : बस में कितने कौन कौन बैठे हैं ?

हल : माना कि बस में x पुरुष , y महिला और z बच्चे हैं ।

इसीलिए, x + y + z = 100 ....(1)

[ चूंकि बस में कुल 100 लोग हैं । ]

महिला का किराया = 1 रु

पुरुष का किराया = 5 रु

बच्चे का किराया = 5 पैसे = 0.05 रु

∴ कुल किराया = 100 = 5x + y + 0.05z

⇒10000 = 500x + 100y + 5z ....(2)

क्रेमर रूल लगाने पर,

x/(1 × 5 - 1 × 100) = -y/(1 × 5 - 1 × 500) = z/(1 × 100 - 1 × 500)

⇒ x/-95 = -y/-495 = z/-400

⇒x/19 = y/-99 = z/80 = n (let)

x = 19n , z = 80n

y = 100 - (x + z) = 100 - 99n

यहां n एक पूर्णांक संख्या है ।

ये हिट एंड ट्रायल मेथड से बनाया जा सकता है तो चलिए बनाते हैं ।

माना लेते हैं , n = 1

x = 19, z = 80 , y = 100 - 99 = 1

अतः महिला की संख्या = 1

पुरुष की संख्या = 19

बच्चों की संख्या = 80

Similar questions