Science, asked by maahira17, 1 year ago

एक चुंबक के एक ध्रुव को दूसरे चुंबक के ध्रुव के समीप लाने की विभिन्न स्थितियाँ कॉलम । में दर्शाई गई हैं। कॉलम 2 में प्रत्येक स्थिति के परिणाम को दर्शाया गया है। रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :
कॉलम 1 कॉलम 2
N-N ______
N-_______ आकर्षण
S-N ______
_______-S प्रतिकर्षण

Answers

Answered by nikitasingh79
0

रिक्त स्थानों की पूर्ति निम्न प्रकार से है :  

कॉलम 1 कॉलम 2

N – N → प्रतिकर्षण

N – S → आकर्षण

S – N → आकर्षण

S - S → प्रतिकर्षण

Explanation:

प्रत्येक चुंबक के दो ध्रुव होते हैं उत्तरी ध्रुव द्वारा दक्षिणी ध्रुव। दो चुंबकों के असमान ध्रुव एक दूसरे को आकर्षित करते हैं, जबकि समान ध्रुव एक दूसरे को प्रतिकर्षित करते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  ( चुंबकों द्वारा मनोरंजन) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/15596306#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

3. यह देखा गया है कि पेंसिल छीलक (शार्पनर) यद्यपि प्लास्टिक का बना होता है, फिर भी यह चुंबक के दोनों ध्रुवों से चिपकता है। उस पदार्थ का नाम बताइए जिसका उपयोग इसके किसी भाग के बनाने में किया गया है?  

https://brainly.in/question/15596570#

2. बताइए कि निम्न कथन सही है अथवा गलत :

(क) बेलनाकार चुंबक में केवल एक ध्रुव होता है।  

(ख) कृत्रिम चुवक का आविष्कार यूनान में हुआ था।  

(ग) चुंबक के समान ध्रुव एक-दूसरे को प्रतिकर्षित करते हैं।  

………...

https://brainly.in/question/15596531#

Answered by princetyagi368
0

hey mate ur answer is

in (1)pratikarshan

in (2) south

in (3)akarshan

in (4)south

Similar questions