Psychology, asked by samarthjoshi6266, 1 year ago

एक चिकित्सक सेवार्थी से अपने सभी विचार यहां तक की प्रारंभिक बाल्यावस्था के अनुभवों को बताने को कहता है I इनमें उपयोग की गई तकनीक और चिकित्सा के प्रकार का वर्णन कीजिए I

Answers

Answered by TbiaSupreme
3

अगर कोई चिकित्सक किसी सेवार्थी से अपने सम्पूर्ण विचारों को और अपने प्रारंभिक बाल्यावस्था के अनुभवों को भी बताने को कहता है तो इसमें अन्यारोपन का उपयोग होगा। ये व्याख्या और निर्वचन उपपाय है। इसके द्वारा अचेतन शक्तियों को स्वप्न व्याख्या और मुक्त साहचर्य की विधि द्वारा सामनी लाया जाता है। इससे व्यक्ति चिकित्सक को अतीत या प्रारंभिक बाल्यावस्था से संबन्धित व्यक्तियों की पहचान करता है और अनुभवों की जानकारी देता है।

Similar questions