एक छात्रावास के मासिक व्यय का एक भाग नियत है तथा शेष इस पर निर्भर करता है कि छात्र ने कितने दिन भोजन लिया है । जब एक विद्यार्थी A को , जो 20 दिन भोजन करता है , 1000 रुपये छात्रावास के व्यय के लिए अदा करने पड़ते हैं , जबकि एक विद्यार्थी B को , जो 26 दिन भोजन करता है छात्रावास के व्यय के लिए 1180 रुपये अदा करने पड़ते हैं । नियत व्यय और प्रतिदिन के भोजन का मूल्य ज्ञात कीजिए ।
Answers
Answered by
24
Given : -
- एक विद्यार्थी A को , जो 20 दिन भोजन करता है , 1000 रुपये छात्रावास के व्यय के लिए अदा करने पड़ते हैं , जबकि एक विद्यार्थी B को , जो 26 दिन भोजन करता है छात्रावास के व्यय के लिए 1180 रुपये अदा करने पड़ते हैं ।
To find : -
- नियत व्यय और प्रतिदिन के भोजन का मूल्य ज्ञात कीजिए ।
Solution : -
माना भोजन पर नियत व्यय = x
तथा प्रतिदिन भोजन पर व्यय = y
प्रश्नानुसार , प्रथम स्थिति
x + 20y = 1000 .........(i)
प्रश्नानुसार , द्वितीय स्थिति
x + 26y = 1180 . . . ( ii )
विलोपन विधि द्वारा
समीकरण ( i ) को ( ii ) में से घटाने पर
हमें प्राप्त होता है
6y = 180
इस मान को समीकरण ( i ) में रखने पर
x + 20 x 30 = 1000
Similar questions