Math, asked by maahira17, 10 months ago

एक डिब्बे में 6 कँचे हैं, जिन पर 1 से 6 संख्याएँ अंकित हैं।
(i) संख्या 2 वाले कँचे को इसमें से निकालने की प्रायिकता क्या है?
(ii) संख्या 5 वाले कँचे को इसमें से निकालने की प्रायिकता क्या है?

Answers

Answered by nikitasingh79
5

Step-by-step explanation:

दिया है :  

एक डिब्बे में कुल  कँचे = 6  

संभाव्य परिणाम = 6 → {1, 2, 3, 4, 5, 6}

(i) अनुकूल परिणामों की संख्या = 1  

संख्या 2 वाले कँचे को इसमें से निकालने की प्रायिकता, P = अनुकूल परिणामों की संख्या /  कुल संभाव्य परिणाम  

P(संख्या 2 वाले कँचे) = ⅙  

(ii) अनुकूल परिणामों की संख्या = 1  

संख्या 5 वाले कँचे को इसमें से निकालने की प्रायिकता, P = अनुकूल परिणामों की संख्या /  कुल संभाव्य परिणाम  

P(संख्या 5 वाले कँचे ) = ⅙  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (आँकड़ों का प्रबंधन ) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/13405743#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

बताइए कि निम्नलिखित में किसका होना निश्चित है, किसका होना असंभव है तथा कौन हो भी सकता है, परंतु निश्चित रूप से नहीं :

(i) आज आप कल से अधिक आयु के हैं।

(ii) एक सिक्के को उछालने पर चित आएगा।

(ii) एक पासे को फेंकने पर 8 आएगा।

(iv) अगली ट्रैफिक लाइट हरी दिखेगी।

(v) कल बादल घिरे होंगे।  

https://brainly.in/question/13425186#

यह निर्णय लेने के लिए कि कौन-सी टीम खेल प्रारंभ करेगी, एक सिक्का उछाला जाता है। इसकी क्या प्रायिकता है कि आपकी टीम खेल प्रारंभ करेगी?

https://brainly.in/question/13425229#

Answered by amitasingta59
2

Answer:

(1) 1/6 (2) 1/6

Step-by-step explanation:

this is a correct answer

Similar questions