• एक गिलास या किसी बर्तन में पानी लो। उसमें एक साबुत नींबू डालो। आधा-आधा चम्मच करके उसमें नमक डालो। क्या नींबू को पानी में तैरा पाए?
• तुम्हें क्या लगता है? नमक डालने पर नींबू तैरा होगा क्योंकि…
Answers
◉ एक गिलास या किसी बर्तन में पानी लो। उसमें एक साबुत नींबू डालो। आधा-आधा चम्मच करके उसमें नमक डालो। क्या नींबू को पानी में तैरा पाए?
▬ हां एक गिलास पानी लेकर उसमें आधा-आधा चम्मच करके नमक डालने पर नींबू डाला तो नींबू तैरने लगा।
◉ तुम्हें क्या लगता है? नमक डालने पर नींबू तैरा होगा क्योंकि…
▬ हाँ, नमक डालने पर नींबू तैरा होगा क्योंकि नमक डालने पर पानी गाढ़ा हो गया, जिससे उसका घनत्व नींबू के घनत्व से ज्यादा हो गया और नींबू तैरने लगा होगा।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“पानी के प्रयोग”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा 5, पाठ -7)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंकों पर जायें...
• अगर आईशा फूली हुई पूरी, पानी से भरे बर्तन में रखती तो वह तैरती या डूबती?
• स्टील की प्लेट पानी में तैरेगी या डूबेगी? और चम्मच?
• प्लास्टिक का ढक्कन डूबेगा या तैरेगा?
https://brainly.in/question/16029247
कक्षा में चार-पाँच दोस्तों के समूह बनाकर यह प्रयोग करो। तुम्हें चाहिए। पानी से भरा एक बड़ा बर्तन और तालिका में लिखी चीजें।
अब पानी से भरे बर्तन में ये चीजें एक-एक करके डालो और देखो क्या होता है? अपने अवलोकनों को अगले पृष्ठ पर दी तालिका में भरो।
https://brainly.in/question/16029241