एक जंगल में दो तोतों का जन्म- दोनों का बिछड़ना - एक का ऋषी-मुनियों के
आश्रम में पलना दूसरा चोरों के संग-आश्रमवासी तोते की भाषा मधुर, विनम्र
चोरों के संग रहने वाले तोते की भाषा कठोर एवं अशिष्ट - एक ही माँ के बच्चे होते
हए भिन्नता।
Answers
दी गई बिंदुओं के आधार पर कहानी लेखन निम्न प्रकार से किया गया है।
एक घना जंगल था। उस जंगल में दो तोतो का जन्म हुआ। कुछ दिन साथ रहने के बाद एक दिन जोरों की वर्षा हुई व दोनों तोते बिछड़ गए।
एक साधु उस जंगल से गुजर रहा था , उसने देखा कि एक तोता पानी में पड़ा हुए है , उस तोते को वह साधु उठा ले गया ।
दूसरे तोते को चोर उठा ले गए।
जिस तोते को साधु ने उठाया उस तोते का पालन आश्रम में हुआ। वह तोता अपने मुंह से अच्छी अच्छी बातें बोलता था। उसकी वाणी में मिठास थी। वह मधुर आवाज में बोलता था।
उसके विपरीत जिस तोते को चोर उठा ले गए थे, वह तोता अभीष्ट बन गया , चोरों ने साथ रहकर कठोर हो गया व कटु वचन बोलना सीख गया। इस प्रकार हम यह समझ सकते है कि एक ही मां के बच्चो में परवरिश अलग प्रकार से होने पर स्वभाव में भी भिन्नता आती है।
शीर्षक : इस कहानी का उचित शीर्षक होगा
" परवरिश व संस्कार "
सीख : इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि परवरिश व संस्कारो के आधार पर स्वभाव व प्रकृति होती है।
#SPJ1
Explanation:
8ti6d95s85st7t677d85s85