एक कुंड के अंदर 60 लीटर प्रति मिनट की दर से पानी गिर रहा है। यदि कुंड का आयतन 108 है, तो ज्ञात कीजिए कि इस कुंड को भरने में कितने घंटे लगेंगे?
Answers
Answer :
कुंड को भरने में 30 घंटे लगेंगे।
Explanation:
दिया है :
कुंड का आयतन = 108 m³
कुंड में पानी का आयतन = 108 × 1000 लीटर = 108000 लीटर
[ 1 m³ = 1000 L]
कुंड में 60 लीटर पानी भरने में लगा समय = 1 मिनट
कुंड में 108000 लीटर पानी भरने में लगा समय = 1/60 × 108000 मिनट = 1800 मिनट = 1800/60 = 30 घंटे
[ 1मिनट = 1/60 घंटा ]
अतः कुंड को भरने में 30 घंटे लगेंगे।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
एक घनाभ की विमाएँ 60 cm 54 cm 30 cm हैं। इस घनाभ के अंदर 6 cm भुजा वाले कितने छोटे घन रखे जा सकते हैं।
https://brainly.in/question/10767140
बेलन A का व्यास 7 cm और ऊँचाई 14cm है। बेलन B का व्यास 14 cm और ऊँचाई 7 cm है। परिकलन किए बिना क्या आप बता सकते हैं कि इन दोनों में किसका आयतन अधिक है। दोनों बेलनों का आयतन ज्ञात करते हुए इसका सत्यापन कौजिए। जाँच कीजिए कि क्या अधिक आयतन वाले बेलन का पृष्ठीय क्षेत्रफल भी अधिक है।
https://brainly.in/question/10767127
Explanation:
दिया है :
कुंड का आयतन = 108 m³
कुंड में पानी का आयतन = 108 × 1000 लीटर = 108000 लीटर
[ 1 m³ = 1000 L]
कुंड में 60 लीटर पानी भरने में लगा समय = 1 मिनट
कुंड में 108000 लीटर पानी भरने में लगा समय = 1/60 × 108000 मिनट = 1800 मिनट = 1800/60 = 30 घंटे
[ 1मिनट = 1/60 घंटा ]
अतः कुंड को भरने में 30 घंटे लगेंगे।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।