एकांकी कारतूस के अनुसार वज़ीर अली एक जाँबाज़ सिपाही था, कैसे? स्पष्ट कीजिए।
Answers
Answered by
2
कारतूस पाठ के आधार पर विवेचन करें तो स्पष्ट होता है, कि वजीर अली एक जाबांज सिपाही था, ये बात निम्नलिखित आधार पर सिद्ध होती है...
- वजीर अली एक बेहद साहसी और निडर व्यक्ति था। वह बिना डरे अंग्रेज कर्नल के कैंप में कारतूस लाने के लिए घुस गया। अंग्रेज कर्नल उसके साहस को देखकर भौंचक्का रह गया।
- अपने राज्य पर अंग्रेजों द्वारा कब्जा किये जाने के बाद जंगल-जंगल भटक कर अपनी ताकत बढ़ाता रहा और अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष करता रहा।
- वजीर अली में स्वाभिमान कूट-कूटकर भरा था और जब कंपनी के वकील ने उसका अपमान किया तो वह उस अपमान को सहन नहीं कर पाया और कंपनी के वकील की हत्या तक कर दी।
- उसकी पास सीमित सेना और संसाधन थे, फिर भी वह अंग्रेजों की विशाल सेना से निडरता पूर्वक लोहा लेता रहा।
ये सारी बातें सिद्ध करती हैं, कि वजीर अली एक जांबाज सिपाही था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
'कारतूस' पाठ के आधार पर सिद्ध कीजिए कि वजीर अली एक नीतिकुशल योद्धा था।
https://brainly.in/question/37080990
‘कारतूस’ पाठ के आधार पर वज़ीर अली की चारित्रिक विशेषताओं का उदाहरण सहित वर्णन कीजिए।
https://brainly.in/question/15033870
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions