एक क्रिकेट मैच में दो टीमों A और B द्वारा प्रथम 60 गेंदों में बनाए गए इन नीचे दिए गए हैं:
बारंबारता बहुभुजों की सहायता से एक ही आलेख पर दोनों टीमों के आंकड़े निरुपित कीजिए।
(संकेत : पहले वर्ग अंतरालों को संतत बनाइए)
Answers
Answer:
सर्वप्रथम एक सतत वर्ग अंतराल संशोधित सारणी बनाते हैं जो कि नीचे चित्र प्रदर्शित की गई है।
अब उपरोक्त आंकड़ों की सहायता से एक बारंबारता बहुभुज का आलेख बनाएंगे जो कि नीचे चित्र में प्रदर्शित किया गया है।
★★ बारंबारता बहुभुज :
आवृत्ति बहुभुज या बारंबारता बहुभुज मूल्यों के मध्य बिंदुओं और उनकी आवृत्तियों के आधार पर बनाया गया अनेक भुजाओं वाला ज्यामिति चित्र होता है।
वर्गीकृत बंटन में बारंबारता बहुभुज की रचना करने हेतु प्रथम विभिन्न वर्गों के मध्य बिंदु ज्ञात कर लिए जाते हैं । फिर उसके बाद ज्ञात मध्य बिंदुओं या मध्य मूल्यों को x- अक्ष पर एवं तत्संबंधी आवृतियों को y - अक्ष अंकित किया जाता है । उसके बाद उन बिंदुओं को आपस में मिला दिया जाता है । साथ ही प्रथम और अंतिम बिंदुओं को x -अक्ष से मिलाया जाता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
नीचे की दो सारणियों में प्राप्त किए गए अंकों के अनुसार दो सेक्शनों के विद्यार्थियों का बंटन दिया गया है ।
दो बारंवारता बहुभुजों की सहायता से एक ही आलेख पर दोनों सेक्शनों के विद्यार्थियों के प्राप्तांक निरूपित कीजिए। दोनों बहुभुजों का अध्ययन करके दोनों सेक्शनों के निष्पादनों की तुलना कीजिए।
https://brainly.in/question/10497614
नीचे की सारणी में 400 नियॉन लैम्पों के जीवन काल दिए गए हैं :
(i) एक आयतचित्र की सहायता से दी हुई सूचनाओं को निरूपित कीजिए।
(ii) कितने लैम्पों के जीवन काल 700 घंटों से अधिक हैं?
https://brainly.in/question/10497128