Math, asked by maahira17, 1 year ago

एक किसान की पशुशाला में 20 पशुओं के लिए 6 दिन का पर्याप्त भोजन है। यदि इस पशुशाला में 10 पशु और आ जाएँ, तो यह भोजन कितने दिन तक पर्याप्त रहेगा?

Answers

Answered by nikitasingh79
8

Answer:

यदि पशुशाला में 10 पशु और आ जाएं तो यह भोजन 4 दिन तक पर्याप्त रहेगा।

Step-by-step explanation:

माना 10 पशु और आ जाने से भोजन x  दिन तक के लिए पर्याप्त रहेगा।

पशुओं की संख्या | 20  | 20 + 10 = 30

दिनों की संख्या    | 6    | x

पशुओं की संख्या अधिक होने पर दिनों की संख्या कम हो जाएगी अतः यह एक प्रतिलोम समानुपात की स्थिति है।

∴ 20 × 6  = 30 × x

⇒ x = (20 × 6)/30

⇒ x = 4  

अतः यदि पशुशाला में 10 पशु और आ जाएं तो यह भोजन 4 दिन तक पर्याप्त रहेगा।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।  

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

यदि किसी डिब्बे की मिठाई को 24 बच्चों में बाँटा जाए, तो प्रत्येक बच्चे को 5 मिठाइयाँ मिलती हैं। यदि बच्चों की संख्या में 4 की कमी हो जाए, तो प्रत्येक बच्चे को कितनी मिठाइयाँ मिलेंगी?

https://brainly.in/question/10767707

रहमान तीलियों या डंडियों का प्रयोग करते हुए, एक पहिया बना रहा है। वह समान तीलियाँ इस प्रकार लगाना चाहता है कि किन्हीं भी क्रमागत तीलियों के युग्मों के बीच के कोण बराबर हैं।

निम्नलिखित सारणी को पूरा करके, उसकी सहायता कीजिए :

तीलियों की संख्या 4 6 8 10 12

क्रमागत तीलियों के

एक युग्म के बीच का कोण 90^\circ 60^\circ … … …

(i) क्या तीलियों की संख्या और क्रमागत तौलियों के किसी युग्म के बीच का कोण प्रतिलोम समानुपात में है?

(ii) 15 तीलियों वाले एक पहिए के क्रमागत तीलियों के किसी युग्म का कोण परिकलित कीजिए।

(iii) यदि क्रमागत तीलियों के प्रत्येक युग्म के बीच का कोण 40^\circ है, तो आवश्यक तीलियों की संख्या कितनी होगी?  

https://brainly.in/question/10767430

Answered by Anonymous
20

Answer ⇒

Four days.

Explanation ⇒

Given that,

The numbers of days food left for 20 cows is 6 days.

To find,

If ten more cows gets admited then the food will last upto ?

Let's consider the food will last upto 'y' days.

Now,

⇒ 20 × 6 = 30 × y

⇒ y = (20 × 6)/30

⇒ y = 120/30

⇒ y = 4 days.

∴ The food will last upto next 4 days.


maahira17: Answer in Hindi not in English....
Similar questions