Hindi, asked by SRIDHAR66141, 1 year ago

एक खण्डहर के हृदय-सी एक जंगली फूल-सी।"" इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार प्रयुक्त हुआ है? परिभाषा भी दीजिए।

Answers

Answered by RvChaudharY50
1

Answer:

इस पंक्ति में वेदना – व्यथा से पीड़ित हृदय के लिए खण्डहर और प्रखर अभिव्यक्ति के लिए जंगली फूल का उपमान-उपमेय रूप में प्रयोग किया गया है। इस कारण इसमें उपमा अलंकार है। उपमा में उपमेय और उपमान की सादृश्य स्थिति रहती है, गुण-धर्म की समानता रहती है। इसमें ‘सी’ उपमावाचक शब्द है। इसमें धर्म का प्रयोग व्यंजना के द्वारा दिखाया गया है।

Similar questions