Hindi, asked by abhishekyadav32425, 2 months ago

एक लेख एक पत्र का लेखक कौन है​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ एक लेख एक पत्र का लेखक कौन है​ ?

➲ भगत सिंह

✎... ‘एक लेख एक पत्र’ पाठ के लेखक ‘भगत सिंह’ हैं। भगत सिंह भारतीय के स्वाधीनता संग्राम के एक प्रसिद्ध क्रांतिकारी थे। उनका जन्म 28 सितंबर 1907 को पंजाब के बंगा चक्क गाँव में हुआ जो कि अब लायलपुर, पाकिस्तान में है। भगत सिंह के माता पिता का नाम विद्यावती एवं सरदार किशन सिंह था। बचपन से ही भगत सिंह क्रांतिकारी विचारों के थे और वो बेहद कम उम्र में ही वे स्वाधीनता के क्रांतिकारी आंदोलन में कूद पड़े। अक्टूबर 1926 में मात्र 19 वर्ष की आयु में उन्होंने अपनी पहली गिरफ्तारी दी। भगत सिंह द्वारा लिखी कुछ कृतियों के नाम हैं, ‘पंजाब की भाषा तथा लिपि की समस्या’, ‘युवक’, ‘मैं नास्तिक हूँ’, ‘विद्यार्थी और राजनीति’, ‘सत्याग्रह और हड़तालें’, ‘भारतीय क्रांतिकारी का आदर्श’, ‘बम का दर्शन’, ‘विश्व प्रेम’ आदि।

 ○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions