Hindi, asked by subbhashphadtare, 2 months ago

एक लडका--- आंगन में गिलहरी का बच्चा देखना-- दो-तिन कौओं का उसे मारते हुए देखना--- कौओं को भगाना ---गिलहरी के बच्चे को घर में लाना --- चावल या पापड के तुकडे खाने के लिए डालना --- किताबों की आलमारी में उसे रहने की जगह बनवाना --- गिलहरी का अच्छा होना---सीख। kahani lekan in hindi​

Answers

Answered by pariharalka427
0

Answer:

एक बार एक लड़का आंगन में खेल रहा था ! वहाँ थोड़ी देर बाद उसे एक गिलहरी का बच्चा दिखा, वह उस बच्चे को भाग कर देखने गया! तभी अचानक वहाँ दो तीन कौए उसे मारने के लिए आए! वह लडका भाग कर गया और उसने कौओं को भगाने का प्रयास किया परंतु कौए नहीं भागे! उस बालक ने अपने दादाजी को बुलाया उसके दादाजी आए और कौऔं को भगाया! उन कौऔं ने गिलहरी के बच्चे को घायल कर दिया था! वह बालक उसे अंदर ले गया! उसने गिलहरी के बच्चे को चावल और पापड के तुकडे खाने को दिए! किताबों की अलमारी में उसे रहने के लिए जगह बनाई! कुछ दिनों बाद गिलहरी का बच्चा ठीक हो गया! उस बच्चे ने उस गिलहरी के बच्चे को छोड़ दिया!

सीख- किसी को कैद नहीं करना चाहिए! हमें जानवरों का ध्यान रखना चाहिए!

Explanation:

मुझे पूर्ण विराम नहीं मिला इसलिए यह (!) लगा दिया

Similar questions