Hindi, asked by Ali992357, 1 year ago

एक लडका और उसके.पिता एक सडक दुर्घटना मे फंस जाते है और पिता की मुर्त्यू हो जाती है लडके को चोट लगी हुई थी तो उसे तुरंत एक अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल में उपस्थित सर्जन ने लडके को देखकर ओपरेशन करने से मना कर दिया कहा " मुझसे ओपरेशन नही होगा यह लडका मेरा बेटा है।" ऐसा कैसे हो सकता है।

Answers

Answered by Anonymous
24
┏─━─━─━─━∞◆∞━─━─━─━─┓ ✭✮ӇЄƦЄ ƖƧ ƳƠƲƦ ƛƝƧƜЄƦ✮✭ ┗─━─━─━─━∞◆∞━─━─━─━─┛

जैसा की हम सभी जानते हैं कि 'डॉक्टर' शब्द स्त्री और पुरुष दोनों में प्रयोग होता है।

डाक्टर ने एसा इसलिए कहा कि - "मुझसे ओपरेशन नही होगा यह लडका मेरा बेटा है"।

तो हम यह कह सकते हैं कि डॉक्टर उस लड़के की माँ थी और लड़के के पिता (जिसकी मृत्यु हुई) वो उसकी पत्नी थी।

_________
धन्यवाद...✊
Answered by LonelyMe
7

Heyy!!!✋✋

आपका जवाब है .....

डॉक्टर ने ऐसा इसलिए बोला क्योंकि वो उसकी माँ थी।

डॉक्टर शब्द दोनो स्त्री और पुरुष के लिए प्रयोग किया जाता है।

आशा करती हूँ आपको मेरा उत्तर अच्छा लगा होगा.

Please mark it as brainliest and do follow me ❤✌

Similar questions