Math, asked by monirul7617, 10 months ago

एक लड़की 20 साल की उम्र में एक बॉक्स खरीदती है हर जन्मदिन पर 250₹.उसमें डाल देती है और उसकी बहन अपने हर जन्मदिन पर उसमें से ₹50 निकाल लेती है लड़की की मौत 60 साल की उम्र में हो जाती है जब लड़की अलमारी बॉक्स खोलकर देखी तो उसमें500₹
निकला वो कैसे

Answers

Answered by rajivrtp
0

Step-by-step explanation:

लड़की का जन्म 29 फरवरी को हुआ था । जब वह 20 साल

की थी तब उसने 250 रुपए डाले । और हर 4साल बाद अपने

जन्म दिन पर 250 रुपए 56 वर्ष की आयु तक कुल 10बार

यानी कुल 2500रुपए डाले। 60 वर्ष में वह मर गई ।

इसलिए अपना जन्म दिन न मना सकी।

अब उसकी बहन ने 50रुपए के हिसाब से 20से 59वर्ष तक कुल 40 बार 50रुपए के हिसाब से 2000 निकाल लिए और

लड़की के मौत के बाद 60वे वर्ष में अपने जन्म दिन पर आलमारी खोल दी ।

अब बचे हुए रुपए =2500 - 2000=500 रुपए उसने

निकाल लिया।

यह ध्यान रहे लड़की के बहन का जन्म दिन 29फरवरी के बाद ही मनाया गया था ।

Similar questions