Hindi, asked by ragiribhavyasre5522, 1 year ago

एक माली के पास 1000 पौधे हैं। इन पौधों को वह इस प्रकार लगाना चाहता है कि पंक्तियों की संख्या और कॉलम की संख्या समान रहे। इसके लिए कम से कम पौधों की संख्या ज्ञात कीजिए जिसकी उसे आवश्यकता हो।

Answers

Answered by Pradeepsharma1
6

Answer:

1000 का वर्गमूल ज्ञात करने का प्रयास करते हैं।

इससे स्पष्ट है कि 1000,

(31)2 = 1024 से 24 कम है।

अत: माली को कम से कम 1024 - 1000 = 24 पौधों की आवश्यकता है।

जिससे पंक्तियों की संख्या कॉलमों की संख्या के बराबर हो जाएगी।

Explanation:

please mark me

Answered by nikitasingh79
5

Answer:

माली को कम से कम 24 पौधों की आवश्यकता है ।

Explanation:

(a)

पौधों की कुल संख्या = 1000

∴ कम से कम पौधों की संख्या जिसकी माली को आवश्यकता है = 124 - 100 = 24  

अतः पौधों की कुल संख्या =  1000 + 24 = 1024

∴ पंक्ति में और कॉलम में पौधों की संख्या = √1024 = 32

अतः माली को कम से कम 24 पौधों की आवश्यकता है ।

   32

   ----

 3|1000

   | 9

   -------

62|100

   | 124

   -------

       24

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।  

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

किसी समकोण त्रिभुज ABC में, \angle B=90^\circ

(a) यदि AB = 6 cm, BC = 8 cm, है तो AC ज्ञात कीजिए।

(b) यदि AC = 13 cm, BC =5 cm, है तो AB ज्ञात कीजिए।  

https://brainly.in/question/10765145

किसी वर्ग की भुजा की लंबाई ज्ञात कीजिए जिसका क्षेत्रफल 441 m^2 हैं।  

https://brainly.in/question/10913807

Similar questions