Hindi, asked by shakyahimanshu8724, 10 months ago

एक निबंध प्रतियोगिता में आयोजकों ने तय किया कि प्रत्येक विजेता को रु 100 और विजेता को छोड़कर प्रत्येक प्रतिभागी को रु 25 पुरस्कार के रूप में दिए जाएँगे। यदि पुरस्कारों में बाँटी गई राशि रु 3,000 थी तो कुल 63 प्रतिभागियों में विजेताओं की संख्या ज्ञात कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
25

Answer:

विजेताओं की संख्या  19 है।

Explanation:

दिया है :  

कुल पुरस्कार राशि = ₹ 3000

विजेता को दिया गया पुरस्कार = ₹ 100

प्रत्येक प्रतिभागी को दिया गया पुरस्कार = ₹ 25

प्रतिभागियों की कुल संख्या = 63

 

मान लीजिए विजेताओं की संख्या = x  

∴ न जीतने वाले प्रतिभागियों की संख्या = (63 - x)

 

∴ विजेताओं को बांटी गई राशि = ₹ 100 × x = ₹ 100x

न जीतने वाली प्रतियोगियों को बांटी गई  राशि = ₹ 25 × (63 - x)  

∴ कुल पुरस्कार राशि = ₹ 100x +  ₹ 25 × (63 - x)  

 

∴ हमारे पास है :  

100x  +  25 × (63 - x)  = 3000

⇒ 100x + 1575 - 25x = 3000

⇒ 75x = 3000 - 1575

⇒ 75x = 1425

⇒ x = 1425/75

⇒ x = 19  

विजेताओं की संख्या = x  = 19  

अतः, विजेताओं की संख्या  19 है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

लक्ष्मी एक बैंक में खजांची है। उसके पास नगदी के रूप में रु 100, रु 50 व रु 10 वाले नोट हैं। उनकी संख्याओं में क्रमश: 2: 3:5 का अनुपात है और उनका कुल मूल्य रु 4,00,000 है। उसके पास प्रत्येक प्रकार के कितने-कितने नोट हैं?  

https://brainly.in/question/10844370

मेरे पास है 300 मूल्य के, रु 1, रु 2 और रु 5 वाले सिक्के हैं। रु 2 वाले सिक्कों की संख्या रु 5 वाले सिक्कों की संख्या की तिगुनी है और सिक्कों की कुल संख्या 160 है। मेरे पास प्रत्येक प्रकार के कितने-कितने सिक्के हैं?  

https://brainly.in/question/10763738

Answered by yashshreesharma22
3

Here is your answer..

thank you

follow

me

Attachments:
Similar questions