Hindi, asked by pyash2681, 3 months ago

एक नौकर द्वारा हार चोरी करना – सेठ का सभी नौकरों से पूछना – ककसी का चोरी कबलू न करना – सेठ

द्वारा युक्क्त करना – प्रत्येक को सात-सात इांच की लकड़ी देना – जादूकी छड़ी होने की बात कहना – दसू रे ददन

देखने को कहना – चोर की लकड़ी एक इांच बढ़ जाएगी – घर जाकर हार चुरानेवाले नौकर का एक इांच लकड़ी

काटना – दसू रे ददन चोर का पकडे जाना – सीख |


story writing​

Answers

Answered by kulsumfatema007
4

Explanation:

एक सेठ थे।उनके यहां कई नौकर काम करते थे। एक दिन उनके घर में चोरी हो गई।उन्हें शक हुआ कि चोरी घर के ही किसी नौकर ने की है।उन्होंने उनसब को बुलाकर पूछा।लेकिन किसी नौकर ने कुबूल नहीं किया।सेठ को एक युक्ति सूझी। उन्होने सभी नौकरों को बुला कर सब को एक सात इंच की लकड़ी की छड़ी पकड़ाई।और कहा कि ये जादू की छड़ियां हैं जिसने भी चोरी की होगी उसकी छड़ी कल एक इंच बढ़ जाएगी।सभी नौकर छड़ी लेकर चले गए।जिस नौकर ने चोरी की थी उसने अपनी छड़ी एक इंच काट ली ताकि अगर उसकी छड़ी एक इंच बढ़े तब भी सात ही इंच रहेगी और किसी को पता नही चलेगा कि उसने चोरी की है।दूसरे दिन सेठ ने जब सभी नौकरों को बुलाया तो चोरी करने वाले नौकर की छड़ी एक इंच छोटी थी और बाकी नौकरों की छड़ी जैसी की तैसी थी।इस तरह चोर पकड़ा गया।

सीख - चोरी करना बुरी बात है

सच्चाई की हमेशा जीत होती है

झूट कभी छुपता नहीं

Similar questions