एक निर्यात फर्म के लिए लदान-पूर्व निरीक्षण कराना क्यों आवश्यक है?
Answers
Answer with Explanation:
एक निर्यात फर्म के लिए लदान-पूर्व निरीक्षण कराना इसलिए आवश्यक है जिससे कि देश में से केवल अच्छी गुणवत्ता वाली माल का निर्यात हो। इस आशय से ही सरकार ने निर्यातक को लदान पूर्व वस्तुओं का एक्सपोर्ट क्वालिटी कंट्रोल एवं निरीक्षण अधिनियम 1963 के अंतर्गत कराना अनिवार्य कर दिया है।
यदि माल का निर्यात सितारा निर्यात गृहों, निर्यात प्रक्रिया अंचल/ विशेष आर्थिक अंचल (ई०पी०जैड०/एस०ई०जैड)(EPZ/SEZ) एवं 100% निर्यातमूलक इकाइयों (ई०ओ०यू०)(EOU) के द्वारा किया जा रहा है तो ऐसा निरीक्षण कराना जरूरी नहीं होता है। निरीक्षण प्रमाण पत्र एक्सपोर्ट इंस्पेक्शन एजेंसी (ई०आई०ए) (EIA) अथवा इस आशय हेतु मनोनीत की गई किसी अन्य एजेंसी से प्राप्त किया जा सकता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
आयात-निर्यात कोड नंबर क्या होता है?
https://brainly.in/question/12314262
लदान-पूर्व वित्त क्या है?
https://brainly.in/question/12314266