*एक नवाब साहब को किसी ने गधा बोल दिया।*
*नवाब साहब को ये बहुत नागवार गुजरा और उन्होंने कोर्ट में केस कर दिया।*
*जज ने गधा बोलने वाले से पूछताछ की तो उसने अपनी गलती मानते हुए क्षमा माँग ली।*
*जज ने नवाब साहब से कहाः अब ये क्षमा माँग रहा है, क्या कहना है आपका?*
*नवाब साहब क्षमा करने के लिये तैयार हो गये इस शर्त पर कि अब कभी किसी नवाब को गधा नही बोलेगा*
*आदमी मान गया।*
*जज ने मुजरीम को बरी कर दिया।*
*जाने से पहले उस आदमी ने जज साहब से पूछाः सर नवाब साहब को तो मै कत्तई गधा नही बोलूंगा लेकिन एक बात बताईये कि गधे को मै नवाब साहब बोल सकता हूँ कि नही?*
*जज ने कहा, गधे को आप कुछ भी बोलो, कोर्ट को उससे कुछ लेना देना नही है।*
*आदमी नवाब साहब की तरफ मुड़ा और बोलाः-*
*अच्छा "नवाब साहब" चलता हूं*
Answers
Answered by
1
*एक नवाब साहब को किसी ने गधा बोल दिया।*
*नवाब साहब को ये बहुत नागवार गुजरा और उन्होंने कोर्ट में केस कर दिया।*
*जज ने गधा बोलने वाले से पूछताछ की तो उसने अपनी गलती मानते हुए क्षमा माँग ली।*
*जज ने नवाब साहब से कहाः अब ये क्षमा माँग रहा है, क्या कहना है आपका?*
*नवाब साहब क्षमा करने के लिये तैयार हो गये इस शर्त पर कि अब कभी किसी नवाब को गधा नही बोलेगा*
*आदमी मान गया।*
*जज ने मुजरीम को बरी कर दिया।*
*जाने से पहले उस आदमी ने जज साहब से पूछाः सर नवाब साहब को तो मै कत्तई गधा नही बोलूंगा लेकिन एक बात बताईये कि गधे को मै नवाब साहब बोल सकता हूँ कि नही?*
*जज ने कहा, गधे को आप कुछ भी बोलो, कोर्ट को उससे कुछ लेना देना नही है।*
*आदमी नवाब साहब की तरफ मुड़ा और बोलाः-*
*अच्छा "नवाब साहब" चलता हूं*
ye story ko kya karna h
*नवाब साहब को ये बहुत नागवार गुजरा और उन्होंने कोर्ट में केस कर दिया।*
*जज ने गधा बोलने वाले से पूछताछ की तो उसने अपनी गलती मानते हुए क्षमा माँग ली।*
*जज ने नवाब साहब से कहाः अब ये क्षमा माँग रहा है, क्या कहना है आपका?*
*नवाब साहब क्षमा करने के लिये तैयार हो गये इस शर्त पर कि अब कभी किसी नवाब को गधा नही बोलेगा*
*आदमी मान गया।*
*जज ने मुजरीम को बरी कर दिया।*
*जाने से पहले उस आदमी ने जज साहब से पूछाः सर नवाब साहब को तो मै कत्तई गधा नही बोलूंगा लेकिन एक बात बताईये कि गधे को मै नवाब साहब बोल सकता हूँ कि नही?*
*जज ने कहा, गधे को आप कुछ भी बोलो, कोर्ट को उससे कुछ लेना देना नही है।*
*आदमी नवाब साहब की तरफ मुड़ा और बोलाः-*
*अच्छा "नवाब साहब" चलता हूं*
ye story ko kya karna h
swara15:
i think he needs moral ot this story
Answered by
1
iska kya Karna hai..
Similar questions