एक NOR-गेट का संकेत बनाकर उसका बूलियन व्यंजक व सत्य-सारणी लिखें।
Answers
Explanation:
तर्कद्वार या लॉजिक गेट (logic gate) वह युक्ति है जिसका आउटपुट उसके इनपुट पर उपस्थित वर्तमान संकेतों या पूर्व संकेतों का कोई लॉजिकल फलन (Boolean function) हो। यह भौतिक युक्ति हो सकती है या कोई आदर्शीकृत युक्ति। आजकल अधिकतर अर्धचालक लॉजिक गेट प्रयोग किये जाते हैं किन्तु सिद्धान्ततः ये विद्युतचुम्बकीय रिले, तरल लॉजिक, दाब लॉजिक, प्रकाशिक लॉजिक, अणुओं आदि से भी बनाये जा सकते हैं।
बूलीय लॉजिक से जिन अल्गोरिथ्म का वर्णन किया जा सकता है उन्हें इन भौतिक गेटों से उन अल्गोरिद्मों को साकार रूप भी दिया जा सकता है (बनाया भी जा सकता है)।
जिस प्रकार एक दरवाजा (द्वार) दो अवस्थाओं - 'खुला या बन्द' में हो सकता है, उसी तरह लॉजिक गेट का आउटपुट भी 'हाई या लो' (High/Low) हो सकता है। लॉजिक गेट, ऐण्ड (AND) और ऑर (OR) जैसे सरल भी हो सकते हैं और एक कम्प्युटर जितना जटिल भी।
डायोड का उपयोग करके बनाया गया लॉजिक गेट सबसे सरल लॉजिक गेट है। किन्तु इसके केवल AND तथा OR गेट ही बनाये जा सकते हैं, 'इन्वर्टर' नहीं बनाया जा सकता। अतः इसे एक 'अपूर्ण लॉजिक परिवार' कह सकते हैं। इन्वर सहित सभी लॉजिक गेट बनाने में सक्षम होने के लिये किसी प्रकार के प्रवर्धक की जरूरत होगी। इसलिये 'सम्पूर्ण लॉजिक परिवार' बनाने के लिये रिले, निर्वात नलिका या ट्रांजिस्टर का प्रयोग अपरिहार्य है। बाइपोलर ट्रांजिस्टरों का प्रयोग करके बना लॉजिक परिवार रेजिस्टर-ट्रांजिस्टर लॉजिक (RTL) कहलाता है। आरम्भिक एकीकृत परिपथों में इसी का उपयोग किया गया था। इसके बाद विभिन्न दृष्टियों से सुधार करते हुए डायोड-ट्रांजिस्टर लॉजिक (DTL) और ट्रांजिस्टर-ट्रांजिस्टर लॉजिक (TTL) आये। अब लगभग सब जगह ट्रांजिस्टर का स्थान मॉसफेट (MOSFETs) ने ले लिया है जिससे आईसी कम स्थान घेरती है और काम करने के लिये कम उर्जा क्षय होती है। वर्तमान में प्रयुक्त लॉजिक परिवार का नाम कम्प्लिमेन्टरी मेटल-आक्साइड-सेमिकंडक्टर (CMOS) है।
MARK ME AS BRAINLIEST...
FOLLOW ME..
NOR गेट लॉजिक गेट है। जिसके अंदर दो या दो से अधिक इनपुट होते हैं और केवल एक आउटपुट होता है।
NOR गेट का निर्माण OR गेट तथा NOT गेट के सहयोग से होता है। इसमें दो निवेशी तथा एकल निर्गत चर होता है। इनको इस प्रकार से जोड़ा जाता है कि NOR गेट का आउटपुट OR गेट के आउटपुट से विपरीत हो इस प्रकार से OR गेट के बाद NOT गेट को जोड़ा जाता है तो इसका आउटपुट OR गेट के विपरीत हो जाता है।
अगर यदि दोनों निवेश बंद अवस्था में होंगे, तो निर्गम उच्च अवस्था में प्राप्त होगा। और यदि कोई एक अथवा दोनों निवेश उच्च अवस्था में होंगे, तो निर्गम निम्न अवस्था में प्राप्त होगा।
NOR गेट का बुलियन व्यंजक-
A+B = Y
सत्य सारणी-
A B A+B = Y
0. 0. 1
0. 1. 0
1. 0. 0
1. 1. 0
For more questions
https://brainly.in/question/15490746
https://brainly.in/question/19906200
#SPJ3