Hindi, asked by swastik13feb, 7 months ago

एक और अजगरहिं लखि ,एक ओर मृगराय। विकल बटोही बीच ही ,परयो मूर्छा खाए।इन पंक्तियों में कौन सा रस है-

Answers

Answered by bhatiamona
0

एक और अजगरहिं लखि ,एक ओर मृगराय। विकल बटोही बीच ही ,परयो मूर्छा खाए। इन पंक्तियों में कौन सा रस है-

प्रश्न में दी गई पंक्तियों में भयानक रस है |

व्याख्या :

जब भी किसी काव्य को पढ़कर मन में भय उत्पन्न हो या काव्य में किसी के कार्य से किसी के भयभीत और डर पैदा होने का वर्णन हो तो भयानक रस होता है।

उदाहरण--- जैसे भुत वाली कहानी सुनने से मन में भय उत्पन्न होता है |

भयानक रस के 10 उदाहरण

बालधी विशाल, विकराल, ज्वाला-जाल मानौ,

      लंक लीलिबे को काल रसना परारी है।

कैधों व्योम बीद्यिका भरे हैं भूरि धूमकेतु,

      वीर रस वीर तरवारि सी उधारी है।

Similar questions