एक पासे को एक बार फेंका जाता है | निम्नलिखित को प्राप्त करने कि प्रायिकता ग्यत५ कीजिए :
(i) एक अभाज्य संख्या
(ii) 2 और 6 के बीच स्थित कोई संख्या
(iii) एक विषम संख्या
Answers
Answer:
i)1/2
ii)1/2
iii)1/3
Step-by-step explanation:
i)saare sankhyao mai se 2,3,5 abhajya snkhya hai(abhajya=prime numbers)
to ,abhajya sankhya prapt karne ki prayikta hogi:3/6=1/2
ii)2 aur 6 ke bich aane wale sankhya ;3,4,5
to,iski prayikta hai=3/6=1/2
iii)visham sankhya hai=3 aur 5(visham sankhya=odd numbers)
t,iski prayikta hai=2/6=1/3
Answer with Step-by-step explanation:
(i)
जब पासे को एक बार फेंका जाता है तो संभव परिणाम है = {1, 2, 3, 4, 5, 6 }
कुल सम्भव परिणाम की संख्या = 6
(i) अभाज्य संख्या : 2, 3, 5
अनुकूल परिणाम की संख्या = 3
प्रायिकता = अनुकूल परिणामों की संख्या/सभी संभव परिणाम की संख्या
एक अभाज्य संख्या प्राप्त करने की प्रायिकता ,P(एक अभाज्य संख्या) = 3/6 = 1/2
अतः, एक अभाज्य संख्या प्राप्त करने की प्रायिकता = ½
(ii) 2 और 6 के बीच स्थित संख्याएं : {3, 4, 5}
अनुकूल परिणाम की संख्या = 3
प्रायिकता = अनुकूल परिणाम की संख्या/सभी संभव परिणाम की संख्या
2 और 6 के बीच स्थित संख्या प्राप्त करने की प्रायिकता , P( 2 और 6 के बीच स्थित संख्या) = 3/6 = 1/2
अतः, 2 और 6 के बीच स्थित संख्या प्राप्त करने की प्रायिकता = ½
(iii) विषम संख्या है = {1, 3, 5}
अनुकूल परिणाम की संख्या = 3
प्रायिकता = अनुकूल परिणाम की संख्या/सभी संभव परिणाम की संख्या
एक विषम संख्या प्राप्त करने की प्रायिकता ,P(एक विषम संख्या) = 3/6 = 1/2
अतः, एक विषम संख्या प्राप्त करने की प्रायिकता = 1/2
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
एक पिग्गी बैंक (piggy bank) में, 50 पैसे के सौ सिक्के है, 1 रू के पचास सिक्के हैं, 2 रू के बीस सिक्के गिरने के परिणाम समप्रायिक हैं, तो इसकी क्या प्रायिकता है कि वह गिरा हुआ सिक्का
(i) 50 पैसे का होगा ?
(ii) 5 रू का नहीं होगा ?
https://brainly.in/question/12661515
एक डिब्बे में 5 लाल कंचे, 8 सफेद कंचे और 4 हरे कंचे हैं | इस डिब्बे में से एक कंचा
(i) लाल है ?
(ii) सफेद है ?
(iii) हरा नहीं है ?
https://brainly.in/question/12661516