Business Studies, asked by PragyaTbia, 1 year ago

एक पेशे के रूप में प्रबंध की मूल विशेषताओं का वर्णन कीजिए I

Answers

Answered by TbiaSupreme
5

"सभी प्रकार के संगठनों में प्रबंध की आवश्यकता पड़ती है तथा यह भी अवलोकन किया गया है कि  प्रबंध करने के लिए कुछ विशिष्ट योग्यताओं एवं अनुभव की आवश्यकता होती है। आजकल व्यवसाय के प्रबंध पर बहुत ध्यान दिया जाता है यहां तक की आज के समय में प्रबंध के लिए बड़े बड़े विश्वविद्यालयों में अलग से कोर्स कराए जाते हैं इन कोर्सों को एमबीए कहते हैं प्रबंध कि पेशे के रूप में विशेषताएं निम्नलिखित हैं

1-        सभी प्रकार के पेशे एक शिक्षा द्वारा अर्जित ज्ञान पर आधारित होते हैं प्रबंध भी इसी प्रकार शिक्षा द्वारा अर्जित ज्ञान पर आधारित है|

2-        पेशे में प्रवेश, परीक्षा अथवा शैक्षणिक योग्यता के द्वारा सीमित होती है|

3-        सभी पेशे के लिए किसी प्रमाण पत्र अथवा शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता होती है सभी प्रमाण पत्र किसी ना किसी संस्था से जुड़े होते हैं

4-        पेशे में नियम होते है जोकि उनके सदस्यों को मार्गदर्शित करते है |

5-  किसी भी पेशे का उद्देस्य उसके ग्राहकों का हित के बारे में कार्य करना तहत साथ ही साथ संगठन के लाभ के बारे में सोचना भी है |"

Similar questions