प्रबंध विज्ञान भी है और कला भी, समझाएं I
Answers
Answered by
61
" प्रबंध एक कला के रूप में -
प्रबंध कला कुछ इस प्रकार है जिस प्रकार कला में इच्छित परिणामों को पाने के लिए वर्तमान ज्ञान का व्यक्तिगत एवं दक्षतापूर्ण उपयोग होता है ठीक उसी प्रकार प्रबंध में किसी निश्चित उद्देशय की प्राप्ति के लिए वर्तमान ज्ञान के व्यक्तिगत एवं दक्षतापूर्ण उपयोग की आवश्यक्ता होती है|
प्रबंध एक विज्ञान के रूप में-
प्रबंधक एक क्रमबद्ध ज्ञान-समूह है जिसमे विज्ञान की मूलभूत विशेषताएँ पायी जाती है जोकि निम्न है -
वैज्ञानिक सिद्धांत सार्वभौमिक होते हैं। उन्हें किसी भी जगह लागू किआ जा सकता है |
विज्ञान, ज्ञान का क्रमबद्ध समूह है|
जिस प्रकार वैज्ञानिक सिद्धांत परीक्षण पर आधारित होते है ठीक उसी प्रकार प्रबंधन सिद्धांत परीक्षण पर आधारित होते है|
"
Similar questions