एक परिसर पर कम्प्यूटर को जोड़ने का सरलतम और सबसे तेज तरीका ढूंढे?
Answers
Answer:
Intranet
Explanation:
Ek institution ya organization ke liye intranet connection jisme computers pure campus me connected hote h aur wahi simit hote aur bahar data leak nahi hotI.
Agar option me Intranet na ho to LAN choose kar sakte h
"एक ही परिसर में दो कंप्यूटर को जोड़ने का सबसे आसान तथा तेज तरीका निम्नलिखित है।
•आपको जरूरत है इथरनेट केबल क्रॉस ओवर सोकेट्स जो 5 मीटर लंबी 50 rs में मिल जाती है।
•अपने कंप्यूटर के पीछे की ओर लगे हुए नेटवर्क कार्ड को देखिए।
•ऐसे कनेक्टर को ढूंढिए जिसमें आप का क्रॉस ओ आरआर केबल सॉकेट आसानी से फिट हो जाए । इसे तकनीकी भाषा में आरजे 45 कनेक्टर कहते है। बस हो गई कनेक्शन।
• कंप्यूटर्स में हमें पहले से ही छोटा सा नेटवर्क बनाना है। । जैसे जरूरी आई पी सेटिंग्स , तथा विंडोज एक्स पी के लिए लोकल एरिया ढूंढे , डायलॉग बॉक्स खुलने पर इंटरनेट प्रोटोकॉल सिलेकट करे, प्रॉपर्टी बटन दबाए, इससे इंटरनेट प्रोटोकॉल डायलॉग प्रॉपर्टी डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा। दोनों कंप्यूटर में यूज फॉलोइंग ip एड्रेस चुने और हर कंप्यूटर का यूनीक ip एड्रेस डाले। अपने कंप्यूटर का ip एड्रेस 192.168.1.1 रखे तथा दूसरे का 192.168.1.2 रखे।
"