एक्सेल में आटोफिल हैंडल का क्या कार्य है?
Answers
Answer:
ऑटोफिल कुछ कंप्यूटर अनुप्रयोगों या कार्यक्रमों में एक फ़ंक्शन है, जो स्वचालित रूप से एक वेब फॉर्म के क्षेत्र को भरता हैं. वेब ब्राउज़रों में पाया जाने वाला ऑटोफिल विकल्प आपको वेब फॉर्म में आमतौर पर दर्ज जानकारी को भरने की अनुमति देता है. यह जानकारी आपका पूरा नाम, आपका ई-मेल या डाक पता या आपके क्रेडिट कार्ड की जानकारी के साथ ही साथ में आपके ईमेल तथा पासवर्ड भी हो सकता है.
एक्सेल मे ऑटो फील करने का विकल्प का अत्यंत महत्वपूर्ण उपयोग है|
• जैसे के हम सभी जानते है की जब हम MS Excel मे काम करते है और जब सेल और पंक्तियों मे जब टाइप करते है या कोई फार्मूला अप्लाई करते है|
• तब या तो हमें बार बार एक एक गलती को सुधारने के लिए प्रत्येक को एक एक करके सही करना पड़ता है|
• परन्तु स्वतः सही करने का यह ऑप्शन हमें यह सुविधा प्रदान करता है जिसके कारण हमें अपनी गलतियों को सिर्फ एक बटन की मदद से सुधार सकते है|
• जो लोग बड़ी कंपनियों मे काम करते है या किसी business का account सँभालते है |
• उन लोगो के paas इतना समय नहीं होता की वह एक एक गलतिओंको ठीक करे बल्कि वे सभी स्वतः सही करने वाले ऑप्शन की मदद लेते है|
• यह सरल और सही तरीका है|