एक सामग्री की माँग करते
यशवंत शैक्षिक सामग्री भंडार' के व्यवस्थापक को भूगोल विषय की शैक्षिक सामग्री की
हुए पत्र लिखो।
Answers
किसी सामग्री की मांग करते हुये यशवंत शैक्षिक सामग्री भंडार के व्यवस्थापक के लिये पत्र इस प्रकार होगा।
दिनाँक: 04 मार्च 2021
सेवा में,
श्रीमान् व्यवस्थापक महोदय,
यशवंत शैक्षिक सामग्री भंडार,
दरियागंज,
नई दिल्ली-110085
विषय : शैक्षणिक सामग्री की मांग
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं प्रार्थी राजेश अरोड़ा, सर्वोदय हाईस्कूल में कक्षा 10 का छात्र हूँ। मुझको भूगोल विषय के दसवीं कक्षा के पाठ्यक्रम की पाठ्यपुस्तकों की आवश्यकता है। कृपया सारी पुस्तकें वी. पी. पी. द्वारा भेजने की कृपा करें। वी. पी. पी. आने पर सारा मूल्य चुकाकर मैं वी. पी. पी. छुड़ा लूंगा। श्रीमान जी से अनुरोध है कि मुझे शीघ्र से शीघ्र आवश्यक पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जाये, ताकि मेरा अध्ययन बाधित न हो।
धन्यवाद
प्रार्थी,
राजेश अरोड़ा,
D-1/11, सेक्टर - 5,
रोहिणी,
नई दिल्ली - 110085
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
अरुण | अरुणा पाटील, माधव बाग, डोंबिवली से माननीय व्यवस्थापक, आदर्श स्पोर्टस, नेहरू चौक, कल्याण को हॉकी खेल की सामग्री मँगाते हुए पत्र लिखता / लिखती है ।
(औपचारिक पत्र )
https://brainly.in/question/17308072
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
I am know this answer sorry bro