Business Studies, asked by harivermasharma2554, 1 year ago

एक सार्वजनिक कंपनी के निर्माण के विभिन्‍न चरणों का क्रम:
(क) प्रवर्तन, व्यापार प्रारंभ, समामेलन, पूँजी अभिदान
(ख) समामेलन, पूँजी अभिदान, व्यापार प्रारंभ, प्रवर्तन
(ग) प्रवर्तन, समामेलन, पूँजी अभिदान, व्यापार प्रारंभ
(घ) पूँजी अभिदान, प्रवर्तन, समामेलन, व्यापार प्रारंभ

Answers

Answered by nikitasingh79
0

Answer:

एक सार्वजनिक कंपनी के निर्माण के विभिन्‍न चरणों का क्रम : प्रवर्तन, समामेलन, पूँजी अभिदान, व्यापार प्रारंभ

दिए गए विकल्पों में से विकल्प (ग) प्रवर्तन, समामेलन, पूँजी अभिदान, व्यापार प्रारंभ  सही उत्तर है।  

Explanation:

एक निजी कंपनी समामेलन के तुरंत बाद अपना व्यापार आरंभ कर सकती है लेकिन एक सार्वजनिक कंपनी तब तक अपना व्यापार नहीं कर सकती जब तक कि उसे व्यापार प्रारंभ करने का प्रमाण पत्र नहीं प्राप्त होता।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

प्रविवरण पत्र को जारी करता है:

(क) एक निजी कंपनी (ख) जनता से निवेश चाहने वाली सार्वजनिक कंपनी

(ग) एक सार्वजनिक उद्यम (घ) एक सार्वजनिक कंपनी

https://brainly.in/question/12312991

कंपनी का प्रस्तावित नाम अवांछनीय माना जाएगा यदि

(क) यह किसी वर्तमान कंपनी के नाम से मिलता हो

(ख) यह किसी वर्तमान कंपनी के नाम से मिलता जुलता हो।

(ग) यह भारत सरकार या सयुकत राष्ट्र आदि का प्रतीक चिंह हो

(घ) उपर्युक्त में कोई एक।

https://brainly.in/question/12312984

Similar questions