आबंटन शब्द को संझेप में समझाइए।
Answers
Answered by
1
Answer with Explanation:
आबंटन शब्द से आशय, उन अंशों के आवेदकों को जिन्होंने कंपनी के अंश क्रय करने के लिए आवेदन किया है ,उनको आवेदित या निर्धारित अंश बांटने से है । अंशों का आबंटन या तो अंशों के लिए प्राप्त आवेदनों के आधार पर किया जाता है अथवा पारस्परिक समझौते के आधार पर किया जाता है। उपयुक्त के अलावा अंशों का आबंटन खरीदी गई संपत्ति के मूल्य के बदले में अथवा अभिगोपकों को उनकी अभिगोपन सेवाओं के प्रतिफल के बदले में भी किया जा सकता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
योग्यता अंश क्या होते हैं।
https://brainly.in/question/12313003
न्युनतम अभिदान शब्द को समझाइए।
https://brainly.in/question/12312992
Similar questions