Business Studies, asked by ShivangKatyayan3170, 11 months ago

कंपनी के निर्माण की विभिन्‍न स्थितियों के नाम लिखें।

Answers

Answered by nikitasingh79
9

Answer:

कंपनी के निर्माण की विभिन्‍न स्थितियों के नाम निम्न प्रकार से हैं :  

प्रवर्तन :

इसके अंतर्गत वे समस्त क्रियाएं आती हैं जो एक व्यावसायिक इकाई को अस्तित्व प्रदान करती हैं।

समामेलन :

इसके अंतर्गत आवश्यक प्रलेखों एवं पंजीयन शुल्क के साथ प्रवर्तकों द्वारा कंपनी रजिस्ट्रार के यहां आवेदन किया जाता है। आवश्यक जांच  के बाद रजिस्ट्रार समामेलन का प्रमाण पत्र जारी कर देता है। यह पत्र कंपनी के वैधानिक अस्तित्व का एक निश्चित प्रमाण होता है।  

पूंजी का अभिदान :

इसके अंतर्गत प्रवर्तकों द्वारा आवश्यक पूंजी जमा करने के लिए कार्यवाही करनी होती है।  

व्यवसाय का प्रारंभ :

एक निजी कंपनी समामेलन के तुरंत अपना व्यापार आरंभ कर सकती है लेकिन एक सार्वजनिक कंपनी तब तक अपना व्यापार आरंभ नहीं कर सकती जब तक कि उसे व्यापार प्रारंभ करने का प्रमाण पत्र नहीं प्राप्त हो जाता।  

 आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

कंपनी समामेलन के लिए आवश्यक प्रलेखों को सूचीबद्ध करें।

https://brainly.in/question/12312988

प्रविवरण पत्र क्‍या है? कया प्रत्येक कंपनी के लिए प्रविवरण पत्र जमा कराना आवश्यक है?

https://brainly.in/question/12312998

Similar questions